Breaking Azamgarh:अनियंत्रित बस की टक्कर से एक महिला की मौके पर मौत 7 लोग गंभीर रूप से घायल
Azamgarh: One woman died on the spot after being hit by an uncontrolled bus, 7 people seriously injured

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत हाफिजपुर के निकट शुक्रवार को दोहरीघाट की तरफ से आ रही अनियंत्रित बस ने चारा काटने जा रही महिला शशिकला देवी उम्र लगभग 50 वर्ष पत्नी भोला तथा रोड पर जा रहे राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस अपने बाएं साइड से जा रही थी अचानक अनियंत्रित होते हुए रोड पर दाहिने साइड चली आई जहां एक महिला को कुचलते हुए कई राहगीरों को घायल कर दिया और एक दुकान में घुस गई। बस में बैठे यात्री और रोड पर जा रहे राहगीर कुल 7 लोगों को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल शशि मौली पांडे ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिए। बस का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है उसका भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।



