अभिषेक के बड़ा होते समय युवराज उनके आदर्श थे :राजकुमार शर्मा

Abhishek's Yuvraj was his role model when he was growing up: Rajkumar Sharma

नई दिल्ली, 29 मई: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में अपना जलवा दिखाया और 204.22.के स्ट्राइक रेट से 16 पारियों में 484 रन जोड़े।

 

 

अभिषेक के पिता और उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने आईएएनएस के साथ ख़ास साक्षात्कार में इस युवा खिलाड़ी के करियर पर युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के प्रभाव के बारे में बातचीत की।

 

राजकुमार ने कहा,“ मुझे अच्छा लगता है कि युवराज सिंह जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी युवाओं को प्रशिक्षित करते हैं। युवी का उसके करियर पर काफी बड़ा प्रभाव रहा है। उन्होंने कड़ी मेहनत की और उसे दिन-रात प्रशिक्षण कराया है।”

 

 

उन्होंने कहा,“वह युवराज को अपना आदर्श समझता है और कहता है कि मैं युवी पाजी की तरह बल्लेबाजी करूंगा। वह उनके वीडियो देखता है और एक बार जब वे एक साथ ट्रेनिंग करना शुरू कर देते हैं तो युवी ने खुद कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं खुद बल्लेबाजी कर रहा हूं और फिर वह तथा उनकी पूरी टीम उसे प्रशिक्षित कराती है। युवी खुद खड़े रहते हैं और उसे बल्लेबाजी करता देखते हैं।”

 

 

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल के 2024 सत्र में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने सत्र के दौरान 204.22 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाये और ट्रेविस हैड के साथ तूफानी ओपनिंग साझेदारियां कीं।

 

राजकुमार ने आगे बताया कि उनका बेटा कितना प्रतिभाशाली है जिसकी बदौलत उसे क्रिकेट के कुछ बड़े नामों से मिलने का मौका मिला जिन्होंने उसे बड़े स्तर पर चमकने में मदद की।

 

 

उन्होंने कहा,“मैं उसके लिए अच्छे गेंदबाज लाता था और वह उन्हें छक्के मार देता था और गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा देता था I

 

हर कोई यह देखकर स्तब्ध था कि एक बच्चा इतने लम्बे छक्के मार देता है। मैं हर किसी को बताता था कि वह कितना प्रतिभाशाली है। जब वह थोड़ा बड़ा हुआ तो वह प्रोफेशनल कोचों और शीर्ष खिलाड़ियों के पास गया और मैंने इस परिणाम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। वह युवराज सिंह, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा से मिला और देश की यात्रा करने लगा तथा अच्छा खेलने लगा।

Related Articles

Back to top button