आजमगढ़:रौनापार थाना पर सगड़ी नायब तहसीलदार के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
रौनापार थाना पर सगड़ी नायब तहसीलदार के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत रौनापार थाना पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । थाना समाधान दिवस सगड़ी नायब तहसीलदार संजय कुमार राय के नेतृत्व में आयोजित हुआ । नायब तहसीलदार के साथ रौनापार थाने के प्रभारी इंचार्ज मधुसूदन मिश्रा ने भी फरियादियों की फरियाद सुनी । फरियाद सुनाने के लिए फरियादियों की भीड़ जुटी रही । इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल 18 प्रार्थना पत्र अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए गए । जिसमें पुलिस विभाग के 4 प्रार्थना पत्र और राजस्व विभाग के 14 प्रार्थना पत्र शामिल रहे । जानकारी के अनुसार एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया । शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे नायब तहसीलदार संजय कुमार राय ने बताया कि सभी प्रार्थना पत्रों का गहनता से जानकारी प्राप्त किया गया । मामलों की निष्पक्ष एवं न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जल्द ही सभी मामलों का निस्तारण कर दिया जाएगा ।



