भगत सिंह खेल एकेडमी बरसवाँ मदनपुर ठेकमा का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
गोसाई की बाजार /आजमगढ़।विकास खंड ठेकमा के ग्राम पंचायत बरसवाँ मदनपुर में स्थित लक्ष्मी बाई अमृत सरोवर पर भगत सिंह खेल एकेडमी का भूमिपूजन कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान प्रमोद राय एवं विशिष्ट अतिथि चंद्रबली यादव प्रबंधक वनदेवी पूर्व मा विद्यालय मदनपुर रहे।अतिथियों ने संयुक्त रूप से अखाड़े का भूमिपूजन किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रमोद राय ने बताया कि एकेडमी के खुलने से क्षेत्र के बालक बालिका युवा पीढ़ी को खेलकूद, कुश्ती,जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स आदि क्षेत्रों में आगे बढने का अवसर प्राप्त होगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय पहलवान भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद के संचालक अमरजीत यादव, एकेडमी मुहम्मदपुर के संचालक अरविंद यादव,ठेकमा के खेल कोच रामफल यादव,संतोष यादव,सतेंद्र दीक्षित, मनीष गुप्ता सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।