‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आयेंगी अदाकारा पल्लवी जोशी
Actress Pallavi Joshi will be seen in 'Tanvi the Great'
मुंबई:’द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सिन वॉर’ से चर्चित हुई अदाकारा पल्लवी जोशी अब अपनी अगली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली हैं। इस फिल्म के निर्देशक अनुपम खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ में पल्लवी जोशी को विद्या रैना के रूप में पेश किया है। बाल कलाकार के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली अदाकारा पल्लवी जोशी के 50 साल के शानदार करियर में टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर रहा है और धीरे-धीरे वो एक पावरफुल फिल्ममेकर भी बन चुकी हैं। अपने किरदारों और कहानी कहने की गहरी समझ के लिए जानी जाती हैं, पल्लवी जोशी हर भूमिका में एक अलग ही असर छोड़ देती हैं।पल्लवी जोशी अपनी नई फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स : द बंगाल चैप्टर’ के लिए तैयार हो रही हैं, जिसे विवेक रंजन अग्निहोत्री डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई ऍम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रेजेंट करेंगे। बकौल अनुपम खेर पल्लवी जोशी सबसे सहज एक्ट्रेस हैं। उनकी स्क्रीन पर जो प्रभाव है, वो बहुत खास है। ‘तन्वी द ग्रेट’ में उनका किरदार प्यार, ममता, बलिदान और ताकत का बेहतरीन उदाहरण है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय