घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष ने क्रिकेट मैच का उदघाटन करने के बाद खेलाड़ियों को दिया बधाई

The President of Ghosi Sangharsh Samiti Ghosi congratulated the players after inaugurating the cricket match

मऊ ब्यूरो चीफ: अशोक श्रीवास्तव

मऊ:महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरगोविंद राय के पुत्र श्री स्वामी नाथ राय जी को भूमिहार ब्राह्मण, भारद्वाज गोत्र के,, चौधुर/अध्यक्ष बनाए जाने पर पतीला ग्राम जाकर घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय एवं महामंत्री खुर्शीद खान ने बधाई दी और उनके लंबी आयु के लिए प्रार्थना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई, बताते चले कि स्वामी नाथ राय जी शिक्षक से रिटायर्ड होने के बाद समाजसेवा करने में कहीं भी चूकते नहीं हैं, सभी के दुःख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं न तो कोई जाति न तो कोई धर्म, सभी का सम्मान करते हुए समाजसेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से करते हैं,, पतीला ग्राम में स्वर्गीय हरगोविंद राय स्वतंत्रता सेनानी एवं स्वर्गीय इंजीनियर राम सिंहासन पांडेय जी की याद में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता ग्राम के ही बच्चों ने मिलकर करा रही है, जिसके छठवें दिन का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय जी महामंत्री खुर्शीद खान ने फीता काटकर किया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सबसे पहले स्वामी नाथ राय जी को भूमिहार ब्राह्मण भारद्वाज गोत्र का चौधुर अध्यक्ष बनाए जाने की हार्दिक बधाई दी और कहा कि महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरगोविंद राय जी के याद में कुछ न कुछ कार्य होना चाहिए जिससे आने वाली युवा पीढ़ी इन लोगों के बारे में जान सके क्रांतिकारियों को जानने के लिए इतिहास पढ़ना पड़ेगा, क्रिकेट प्रतियोगिता सिकरौरा एवं अव राई कला के बीच खेला गया जिसमें अव राई कला की टीम 64 रनों से जीत हासिल की, महामंत्री खुर्शीद खान ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों एवं फौजियों का पूरा देश कर्जदार है जिन्होनें भारत की आजादी के लिए शहीद हो गए, क्रांतिकारियों के बारे में युवा पीढ़ी को बताना बहुत ही जरूरी है क्रिकेट प्लेयर गोलू, शाहबाज, अवनीश, रविकांत, अभिषेक, अर्जुन, देवेंद्र, अंगद, मुलायम, प्रेमचंद, विशाल, विनय ने अच्छा प्रदर्शन किया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं फौजियों को याद करना हम सभी की जिम्मेदारी है क्योंकि हर कोई सीमा पर लड़ने नहीं जाता जिनके दिल में देश के प्रति जज्बा होता है वही सीमा पर जाते हैं, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की , स्वामी नाथ राय, मुन्ना राय, मुकेश चौहान, अंकुश विश्वकर्मा,, राहुल कुमार, रूपेश राय, यशवंत कुमार, अर्पित राय, अंकित चौहान, शंभू नाथ राय, अजय शर्मा, काशीनाथ मौर्य, सोनू प्रजापति, राहुल राजभर, संदीप राय, लिटिल राय, प्रदीप, धनंजय, रामसेवक, अखिलेश, श्री राय, राहुल राय, अवनीश, आलोक, आदित्य, सत्यम प्रजापति, अमन राय, गौरव राय, आदर्श पांडेय, सुमित शर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे, स्वामी नाथ राय जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button