आजमगढ़:निराश्रित गोवंश के हमले से महिला की मौत
Azamgarh: Woman dies due to attack by homeless cattle
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज (आजमगढ़)स्थानीय थाना क्षेत्र के देवारा हरखपूरा गांव में रविवार सुबह लगभग 5 बजे घर से बाहर खेत की तरफ जा रही एक महिला पर साड़ ने हमला कर दिया और उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।उक्त गांव निवासी सुखा देवी उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी वासुदेव यादव सुबह घर से खेत की तरफ जा रही थी कि तभी रास्ते में खड़े साड़ ने हमला कर दिया और दो बार उठाकर पटक दिया जिससे वह घायल हो गई घायल अवस्था में परिजन अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । शव को लेकर स्वजन थाने पहुंचे । पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतका के पास तीन बेटे और चार बेटियां हैं जो सभी विवाहित हैं ।परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है ।