मामूली विवाद में दोस्तों ने की दोस्त की हत्या,शव को जंगल में फेंककर हुए फरार 

Friends killed their friend over a minor dispute and fled after throwing the body in the forest

जबलपुर के घमापुर में रहने वाले तीन दोस्तों के बीच मामूली बात को लेकर इस कदर विवाद हुआ कि दो युवकों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी, और फिर लाश को जंगल में फेंककर फरार हो गए। शुक्रवार को हुई हत्या का घमापुर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना घमापुर और रांझी थाना के सीमा क्षेत्र का है, लिहाजा आगे की कार्रवाई अब रांझी थाना पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों ने सौंपा है। विवाद उस समय हुआ जब तीनों दोस्त बरगी घूमने के लिए घर से एक साथ निकले थे, जहां पर कि अचानक ही तीनों दोस्तों का रास्ते में विवाद हो गया, कुछ ही देर में बात इतनी बढ़ी कि दो युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दिया।

जंगल में शव फेंककर भाग गए

छोटे से हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। इसके बाद दोनों दोस्तों ने अपने साथी का शव व्हीकल मोड के जंगल में फेंककर घर चले गए। शुक्रवार देर रात तक जब घमापुर निवासी अमन उर्फ गोलू घर नहीं आया तो उनके परिजन उसे तलाश करते रहे, इस दौरान आरोपी दोस्त परिवार के साथ मिलकर गोलू को तलाश करने का कई घंटो तक नाटक करते रहे, इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान पुलिस को कई बार गुमराह करने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस को संदेह हो गया। गोलू के हत्यारे दोनाें ही दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी घटना सामने आ गई।

शुक्रवार को साथ गए थे घूमने

घमापुर निवासी मृतक अमन श्रीवास उर्फ गोलू (22) अपने मित्रों के साथ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके साथ जबलपुर के घमापुर निवासी शुभम तिवारी और साहिल डेनियल थे। तीनों बरगी बांध घूमने गए। शाम को शुभम और साहिल लौट आए लेकिन अमन घर नहीं पहुंचा। रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों ने उसे काॅल किया तो उसका मोबाइल स्विच आफ था। पूरी रात उसकी तलाश की गई। वह किसी मित्र और परिवार वालों के घर पर भी नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने घमापुर थाने में उसके गुम इंसान की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

कांचघर में छोड़कर चले गए थे
पुलिस ने युवक के लापता होने पर उसके साथ बरगी गए दोनों मित्र को थाने बुलाकर पूछताछ की। उन्होंने अमन को कांचघर में छोड़कर अपने घर चले जाने की जानकारी दी। शातिर आराेपियों ने मित्र के लापता होने पर परेशान होने का ऐसा स्वांग रचा कि पुलिस का शक भी एक बारगी उनसे हट गया। आरोपी मित्र के परिजन और पुलिस के साथ उसे ढूंढने का नाटक करते रहे।

सीसीटीवी से आए घेरे में, काल से फंसे
पुलिस ने लापता छात्र की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू किया। दोनों ने जिस समय अमन को कांचघर में छोड़ना बताया वहां किसी सीसीटीवी कैमरे में वह नजर नहीं आए। मोबाइल फोन काल की जांच करने पर उनकी लोकेशन दूसरी जगह पर मिली। गुरुवार की रात को दोनों के बीच लगातार बातचीत होने का पता चला। संदेह होने पर दोनों को हिरासत में लिया गया। कड़ई से पूछताछ करने पर उन्होंने वारदात का खुलासा किया। बताया कि बरगी से लौटते समय अमन ने अभद्रता कर दिया था। इससे दोनों गुस्से में आ गए। अमन को लेकर व्हीकल के जंगल में गए। वहां उसकी लाठी से पीट-पीटकर हत्या की, इसके बाद शव को जंगल के और अंदर फेंककर दोनों वापस घर आ गए।

सड़ने लगा था शव
पुलिस की पूछताछ में आरोपी लड़कों ने बताया कि विवाद के बाद गोलू को घूमने के बहाने व्हीकल फैक्ट्र्री के जंगल में ले गए थे। घमापुर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अमन का शव शनिवार को बरामद कर लिया है, जिसका रविवार को पीएम होगा। तेज गर्मी के बीच जंगल में पड़ा शव सड़ने लगा था। एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर जांच की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घमापुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रांझी थाना के हवाले कर दिया है। घटनास्थल रांझी थाना क्षेत्र में होने के कारण आगे की कार्रवाई रांझी में होगी। दोनों के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button