आनंद कन्नौजिया बने एसडीएम घोसी एवं अभिषेक गोस्वामी बने एसडीएम मोहमदाबाद।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। मऊ सदर मे एसडीएम न्याययिक आनंद कुमार कन्नौजिया घोसी के तो यहा कार्यरत एसडीएम अभिषेक गोस्वामी को एसडीएम मोहमदाबाद की जिम्मेदारी दी गई।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा के द्वारा प्रशासनिक एसडीएम के कार्य क्षेत्रों के बदलाव के क्रम में मऊ सदर तहसील में एसडीएम न्याययिक पद पर कार्यरत आनंद कुमार कन्नौजिया को एसडीएम घोसी की नई जिम्मेदारी दी गई है। वही यहा एसडीएम के पद पर कार्यरत अभिषेक गोस्वामी को एसडीएम मोहमदाबा की जिम्मेदारी दी गई है। घोसी मे कार्यरत एसडीएम न्याययिक राजेश अग्रवाल को एसडीएम मधुबन की जिम्मेदारी दी गई है। मऊ में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत अशोक कुमार सिंह को घोसी का नया एसडीएम न्याययिक बनाया गया है।
एसडीएम घोसी आनंद कन्नौजिया ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशओ का पालन करते हुए सबके साथ सामनजस्य बनाते हुए जनता की समस्याओं का निराकरण मेरी प्राथमिकता होगी।