राजा बलि के दरवाजे पर दान की कामना से पधारे भगवान।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
श्री श्री 1008 श्री मारुति महायज्ञ एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत ग्राम बेलासपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सरस प्रवक्ता पंडित राघवेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि राजा बलि के दरवाजे पर वामन भगवान तीन पग की कामना कर के पधारे और भगवान को दान देकर अपना मोक्ष प्राप्त कर लिया।तीन पग का मतलब तन मन धन। जीव भगवान को यही तीन वस्तु प्रदान करते हैं।अगर हम अपने परिवार के लिए ये तीनो खर्च करते हैं तो उसको तर्पण कहते है।यही तीन वस्तु देश के लिए समाज के लिए करते है वो अर्पण बन जाता है।और यही तीन वस्तु भगवान के लिए करते हैं तो समर्पण बन जाता है।
अनवरत चल रही परिक्रमा में भक्तों के जयकारे और जय श्री राम के नारे से पूरा पांडाल गुंजायमान रहा। वृंदावन से पधारे राशलीला में भगवान कृष्ण की झांकी और अद्भुत लीला एवं काशी से पधारे आचार्य प. रमाशंकर मिश्र जी द्वारा वेद मंत्र की ध्वनियों से समूचा पांडाल गुंजायमान रहा।
कथा के दौरान सूर्य प्रताप शाही(कृषि मंत्री प्रदेश सरकार), प्रसिद्ध कथावाचक श्रीप्रकाश मिश्रा, श्री पांडेय, झगडैल बाबा,कुलदेव सिंह, ओमकार नाथ मिश्रा,विजयेश्वरी सिंह , श्रवण सिंह,मदन शाही, प्रणव कुमार दुबे(मंडल अध्यक्ष भाजपा),उदय प्रताप सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, नन्हे सिंह,दिगम्बर नाथ तिवारी राजेश्वर सिंह, निगम मिश्रा, सूरज बाबा,छट्ठू राजभर(पूर्व प्रधान)जितेंद्र सिंह,पवन कुमार तिवारी(प्रधान बेलासपुर),रवि प्रकाश तिवारी, दयानंद तिवारी, प्रभात तिवारी, राहुल शर्मा ,अविनाश, राहुल, सूरज,शक्ति , आदि उपस्थित रहे।