लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में रामलीला व राशलीला का ले रहे आंनद

Lakshmi Narayan Maha Yagya, the crowd of devotees, why are Ramlila and Rashali Anand in Lakshmi Narayan Mahayagya?

सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी क्षेत्र के ब्रह्मस्थान सती माता मंदिर बिशनपुर जगदीशपुर में लक्ष्मी महानारायण यज्ञ का आयोजन का आज तीसरा दिन है। सुबह शाम श्रद्धालु यज्ञ मंडप का परिक्रमा जयकारा लगाते हुए कर रहे हैं श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजायमान है यह यज्ञ 10 मई से आरंभ होकर 18 मई को भंडारे के साथ समापन होगा। रात में 10 बजे से बृंदाबन से आये कलाकारो के द्वारा रासलीला हो रही है। वही दिन में रामलीला का मंचन कलाकारो द्वारा किया जा रहा है। श्रद्धालु रासलीला और रामलीला का खूब आनंद उठा रहे हैं। यज्ञ कर्ता संतोष दास जी महाराज हैं यज्ञाचार्य रामाशीष पांडेय है। यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के पुजारी शिवागोविंद पांडेय व शिव गोविंद पांडे उर्फ पिंकू बाबा एवं दधिबल पांडेय पुरोहित प्रसाद का वितरण कर रहे हैं ।मन्दिर के पुजारी ने बताया कि मैं यहां 3 वर्षों से इस मंदिर पर पूजा कर रहा हूं यह स्थान बहुत प्राचीन है यह स्थान छोटी सरयू नदी से चारों तरफ से घिरा हुआ है। इसलिए इस स्थान का बहुत बड़ा महत्व है। यज्ञ स्थल पर स्थानीय व दूराज से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ का परिक्रमा कर रामलीला व राशलीला का आनंद ले रहे हैं।यज्ञ के आयोजकों में आजाद शाही, जितेंद्र यादव, कलिंदर यादव, सुधाकर पांडेय, हरिंदर यादव ग्राम प्रधान एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button