भिवंडी आगरा रोड अंजूरफाटा से कशेली तक सडक की हालात बेहद चिंता जनक – सुरेश म्हात्रे

Bhiwandi Agra Road from Anjurphata to Kasheli road condition is very worrying - Suresh Mhatre

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी आगरा रोड अंजूर फाटा से कशेली मार्ग की हालात बेहद खराब हो जाने के कारण वाहन चालक तथा पैदल चलने वालों के लिये मुशीबत बन गई है। लोंगों के बार-बार शिकायत करने के बाद संबधित विभाग व संबधित अधिकारियों व्दारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए भिवंडी- के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने अचानक संबधित विभाग के अधिकारियों करके साथ जायजा लेने पहुचे तो सड़कों की हालात देख कर लोग दंग रह गये।गौर तलब है कि लोक निर्मण विभाग,एमएमआरडीए और मैट्रो परियोजना के उपेक्षाओं का शिकार अंजूर फाटा, कशेली मार्ग पर जानलेवा खड्डे के कारत वाहन तो दुर पैदल भी चलना मुश्किल होगया है। इसकेअलावां सड़क के किनारे गटर ना होने से पानी की निकाशी में बाधा होती है। जिससे सड़क पर पानी भर जाता है। इससे ममुश्किले और भी बढ़ जाती हैं। इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखकर भिवंडी लोकसभा सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या माममा ने संबधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सडको की दुर्दशा को दिखाते हुए निर्देश दिया कि सड़कों की जर्जर हालात को जल्द सुधारा जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button