आजमगढ़:रहस्यमय परिस्थितियों में पूर्व ग्राम प्रधान की मौत सिवान में मिली लाश जांच में जुटी पुलिस,अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कप्तानगंज बाजार में परिजनों ने आजमगढ़ लखनऊ मार्ग किया जाम,क्षेत्र में अक्रोस मनाने में जुटी पुलिस

Azamgarh: Body of former village headman found dead in Siwan under mysterious circumstances Police engaged in investigation, demanding arrest of criminals in Kaptanganj market, relatives blocked Azamgarh-Lucknow road, police engaged in celebrating Akros in the area

Azamgarh:
रिपोर्टर: रोशन लाल

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज बाजार निवासी पूर्व प्रधान त्रिवेनी उर्फ गुड्डू शुक्ला पुत्र जोगेंद्र शुक्ला 25 अगस्त की शाम से लापता थे काफी खोजने के बाद भी जब नहीं मिले तो परिजनों ने इसकी सूचना कप्तानगंज थाना पर दिया। आरोप है कि पुलिस ने परिजनों की सूचना पर ध्यान नहीं दिया।जिसका नतीजा यह रहा कि आज प्रातः काल कप्तानगंज बाजार से लगभग 2 से 3 किलो मित्र दूर स्थित अकोलाहिया गांव के पास सिवान में पूर्व प्रधान का शव पड़ा था।प्रातः काल ग्रामीण जब शौच करने गए हैं तो देखकर पूर्व प्रधान को पहचान गए ।और इसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया। उधर जब इस बात की खबर परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक के पास दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। जिसमें से एक लड़के और एक लड़की की शादी करना बाकी है। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी अपनी माता और बच्चों को छोड़ गए हैं। इस घटना से कप्तानगंज बाजार के अंदर व्यापारियों में और क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश है घटना को लेकर कुछ लोग बाजार बंद करने और रोड जाम करने का भी मूड बना रहे हैं। घटना कैसे घटी है यह तो
एक जांच का विषय है। पुलिस अपने हिसाब से जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button