बांसडीह-सहतवार मार्ग पर जितौरा गांव के समीप असंतुलित बाइक रोलर से टकराई

34 वर्षीय युवक की मौत उस का भाई गम्भीर

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

सिकंदरपुर(बलिया)जनपद के बांसडीह कोतवाली अन्तर्गत जितौरा गांव (केवरा)के समीप सोमवार की रात में असंतुलित बाइक के रोलर से टकरा जाने से सिकन्दरपुर निवासी 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई।जबकि उस पर सवार 32 वर्षीय मृतक का छोटा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है।युवक के मौत और उस के भाई के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना से उन के परिवार में कोहराम मच गया है।

 

जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बा के न्यू मार्केट निवासी विनय कुमार मिश्र के दो पुत्र नवीन मिश्र व अभिषेक मिश्र सोमवार को बिहार के पटना शहर में टी ई टी का परीक्षा देने गए हुए थे।परीक्षा समाप्त होने के बाद वे बाइक द्वरा पटना से सिकन्दरपुर आ रहे थे।रात करीब 11 बजे वे जैसे ही बांसडीह कोतवाली अन्तर्गत केवरा गांव के समीप पहुंचे कि उनकी बाइक असन्तुलित हो कर सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गई जिससे सड़क पर गिर कर दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा लोगों ने घायल दोनों भाईयों को इलाज हेतु तत्काल पी एच सी बांसडीह भिजवाया।जहां जॉच के बाद डॉक्टर ने नवीन को मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद अभिषेक को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।बाद में गम्भीर स्थिति को देख कर सदर अस्पताल के डाक्टर ने अभिषेक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

 

 

इस दौरान सूचना पा कर पूर्व विधायक भगवान पाठक सहित डॉ आशुतोष गुप्त,गनेश प्रसाद सोनी,डा.उमेशचंद,जितेंद्र सोनी,कौशल श्रीवास्तव,जितेश वर्मा एडवोकेट आदि ने विनय मिश्र के आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button