शिवम् चिल्ड्रन कॉलेज में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास बच्चों को किया गया सम्मानित
Students who passed CBSE board exam were felicitated at Shivam Children's College

तहसील संवाददाता: अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:तरवा थाना क्षेत्र में स्थित नवरसिया में शिवम चिल्ड्रेन अकादमी में सी०बी०एस०ई बोर्ड के परीक्षाफल में बच्चों द्वारा उच्च अंको से उत्तीर्ण होने पर विद्यालय परिवार एवं विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय श्री सुधीर सिंह एवं हिन्दु युवा वाहिनी के अजीत सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से बच्चो को सम्मानित किया गया ।।इसी क्रम में टाप 5 बच्चे क्रमशः नितिन कन्नौजिया द्वारा 94%, शुभम गुप्ता 90.6%, पियुष पाण्डेय 89%, रजनीश कुमार 88.8%, आराध्या सिंह 87.6%, रितिक जायसवाल प्रद्युम्न सिंह आयुष भारद्वाज ऋषभ सिंह अनुष्का राजभर कोमल चौरसिया अमृता यादव आयुष मौर्य पाकर विद्यालय परिवार व अभिवावक, क्षेत्रवासीयो के लिए हर्षोल्लास व गौरवान्वित क्षण रहा ।।इसी क्रम में अकादमी के प्रबंधक महोदय एवं हिन्दु युवा वाहिनी के अजीत सिंह द्वारा उत्तीर्ण हुए बच्चों का हृदय से आभार ज्ञापित कर उनके उज्जवल व सुखद भविष्य की कामना करते हुए पुनः बधाई दिया गया ।।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जय सिंह, टी एन सिह, इत्यादि शिक्षक व शिक्षिकाए मौजूद रहे।।



