करंडा की सड़कों पर ‘कातिल डंफर’ का राज! युवक की कुचलकर हत्या, जनता का गुस्सा फटा – ट्रक को जला डाला, सिस्टम बहरा बना बैठा!
गाजीपुर | करंडा की सड़कों पर अब ट्रैफिक नहीं, ‘मौतें’ दौड़ रही हैं। सुबह करीब साढ़े आठ बजे चोचकपुर – धरम्मरपुर मार्ग पर लीलापुर नहर पर एक तेज़ रफ्तार ओवरलोड डंफर ने युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
लहूलुहान लाश देख जनता का धैर्य टूटा — भीड़ ने पीछे आ रही ट्रक को रोका और चिंगारी की तरह गुस्सा फूट पड़ा – ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया।
ये कोई पहली मौत नहीं है… लेकिन शायद सरकार और प्रशासन के लिए ये अब भी ‘महज़ एक हादसा’ है।
मौके पर पहुंचे सदर SDM मनोज पाठक से जब एक मीडियाकर्मी ने पूछा — “कब तक चलेंगे ये ओवरलोड कातिल डंफर?”
तो जवाब मिला —
“जांच कराई जाएगी, कार्रवाई होगी…”
अब सवाल ये नहीं कि कार्रवाई होगी या नहीं — सवाल ये है कि आखिर कब?
जब हर हफ्ते कोई बेटा कुचला जाएगा?
जब हर मां की मांग सूनी होगी?
या जब भीड़ खुद कानून हाथ में लेने लगेगी?
प्रशासन आँख मूंदे बैठा है, बालू माफिया बेलगाम है और जनता के सब्र की सीमाएं टूट चुकी हैं।
यह सड़क हादसा नहीं – यह सिस्टम की नाकामी से हुई ‘हत्या’ है!
मृतक युवक की पहचान लीलापुर गांव निवासी बीस वर्षीय लक्की निषाद के रूप में हुई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
करंडा की सड़कों पर अब धुआं उठ रहा है –
धुएं में शामिल है एक मासूम की लाश,
और उस पर चुप बैठे तंत्र की खामोशी!