डीएम व एसपी ने किया हेलीपैड स्थल व जिला अस्पताल का निरीक्षण
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आगमन के संबंध में हो रही तैयारियों का जायजा लेकर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भदोही। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक 15 मई दिन गुरुवार को जनपद का दौरा करने के लिए आएंगे। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर बुधवार को डीएम शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने हेलीपैड स्थल व जिला अस्पताल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सुबह के 9 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद वें सुबह के 9:15 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर वहां का निरीक्षक करेंगे। जहां पर उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री 10 बजे अमर शहीद सुलभ उपाध्याय पार्क जाएंगे। जहां अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नवनिर्मित हाल का लोकार्पण करेंगे। डिप्टी सीएम के दौरे की तैयारी को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल व अमर शहीद पार्क का निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी शुभम अग्रवाल, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक व एसडीएम शिवप्रसाद यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।