Azamgarh :26 दिसंबर तक सभी विद्यालय छात्रवृत्ति प्रोफाइल को अपडेट करते हुए लॉक करें
26 दिसंबर तक सभी विद्यालय छात्रवृत्ति प्रोफाइल को अपडेट करते हुए लॉक करें
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ 23 दिसम्बर– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र् 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम् छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्तमान मंे जनपद स्तर पर छात्रवृत्ति डाटा वेरीफिकेशन एवं अग्रसारण की कार्यवाही चल रही है, जिसमें पाया गया है कि कक्षा 11-12 में 320 शिक्षण संस्थायें एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं मंे 746 शिक्षण संस्थाओं द्वारा अभी तक अपने संस्था की छात्रवृत्ति प्रोफाइल अपडेट करते हुए लॉक नहीं किया गया है, जिसके कारण अग्रिम कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं हो पा है।
उक्त सम्बन्ध मंें जनपद के सभी दशमोत्तर छात्रवृत्ति से सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि वह दिनांक 26 दिसम्बर 2024 तक अपने विद्यालय की छात्रवृत्ति प्रोफाइल अपडेट करते हुए लॉक करना सुनिश्चित करें, ताकि उनके विद्यालय का छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारण सम्बन्धी समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें।