झारखंड में दूसरे चरण की सीटों पर सुबह 9:00 बजे तक 12. 71 प्रतिशत  मतदान

Ranchi: In the second and last phase of Jharkhand assembly elections, 12.71 percent of voters have exercised their franchise till 9 am in 38 seats. According to the official data of the Election Commission, the highest voter turnout was 16.12 percent in the assembly seats of Pakur district. Long queues of voters are also being seen at polling stations in rural areas. Assembly seat wise, Maheshpur assembly seat has the highest 17.52 percent of voters exercising their franchise till 9:00 am. Jharkhand Chief Secretary Alka Tiwari Casted his vote at Booth No. 373 of Ranchi District Khijri Vidhan Sabha Constituency. On this occasion, he said that every person should play his part in this grand festival of democracy. Leader of Opposition in Jharkhand Assembly and BJP candidate for Chandankiyari assembly seat, Amar Kumar Bauri cast his vote at his booth at eight o'clock in the morning. Sunil Soren, the BJP candidate of Dumka Assembly Constituency, cast his vote at booth number 158 of Jama Assembly Constituency. A total of 14 thousand 219 polling stations have been set up in these seats, where the election staff conducted mock polls in the presence of candidates' representatives before the polling began. Long queues of voters were seen at many booths before polling began. 585 companies of central paramilitary forces, 60 companies of Jaip (Jharkhand Armed Forces) besides 30 thousand personnel of district forces and home guards were deployed for the security of polling centers and polling parties. Who has been deployed. In this phase, there are 31 highly sensitive polling stations where polling will be held till 4 pm. Apart from these, 13 thousand 187 polling stations can be cast till 5 pm. 2414 polling stations are located in urban areas, while the number of booths in rural areas is 11 thousand 804. 48 booths have been developed as unique booths. 239 booths are fully managed by women workers. 22 polling stations are managed by disabled personnel.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 38 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 12.71 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा पाकुड़ जिले की विधानसभा सीटों पर 16.12 फीसदी मतदान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है।विधानसभा वार सीटों की बात करें तो महेशपुर विधानसभा सीट पर सुबह 9:00 बजे तक सबसे अधिक 17.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने रांची जिले खिजरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 373 पर अपना वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने सुबह आठ बजे अपने बूथ पर वोट डाला। दुमका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने जामा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 158 पर वोट डाला।इन सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुए। इन सीटों पर कुल मिलाकर 14 हजार 219 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान शुरू होने के पहले निर्वाचन कर्मियों ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया। कई बूथों पर मतदान शुरू होने के पहले मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई।मतदान केंद्रों और पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप (झारखंड आर्म्ड फोर्स) की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है।इस चरण में 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। इन्हें छोड़ अन्य 13 हजार 187 केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।2414 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों की संख्या 11 हजार 804 है। 48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है। 239 बूथ ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मियों के हाथ में है। 22 मतदान केंद्रों की व्यवस्था दिव्यांग कर्मी संभाल रहे हैं, जबकि 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था युवाओं के हाथों में सौंपी गई है। मतदान की पूरी प्रक्रिया पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की जा रही है। इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत कुल 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 मतदाता तय करेंगे।जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें संथाल परगना प्रमंडल और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की 18-18 और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की दो सीटें शामिल हैं। आठ सीटें अनुसूचित जनजाति और तीन अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं, जबकि सामान्य सीटों की संख्या 27 है। इस चरण में क्षेत्रफल की दृष्टि से हजारीबाग जिले का मांडू विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा और धनबाद जिले का झरिया विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा है। सबसे अधिक पांच लाख 82 हजार 101 वोटर बोकारो विधानसभा सीट पर हैं, जबकि सबसे कम 2 लाख 17 हजार 388 वोटर संथाल परगना की लिट्टीपाड़ा सीट पर हैं।इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में बरहेट सीट से झामुमो प्रत्याशी के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन, राजधनवार सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी, गांडेय सीट से झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, नाला सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, चंदनकियारी सीट पर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, महगामा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी, मधुपुर में झामुमो कोटे के मंत्री हफीजुल हसन, डुमरी सीट पर झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री बेबी देवी, सिल्ली सीट पर आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और दुमका सीट पर सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button