भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया सम्मेलन

सम्मेलन में की गई मोदी सरकार के रीति नीति पर चर्चा

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ द्वारा नगर के मर्यादपट्टी में बाई पास रोड पर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मोदी सरकार की रीति नीति पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एमके पटेल मौजूद रहें।

भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.शैलेंद्र दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग के लोग सुरक्षित है। भाजपा की सरकार में प्रबुद्ध वर्ग को भी सुरक्षित वातावरण मिला है। यूपी से गुंडा और माफिया नदारद है। उद्योग की स्थापना के लिए बेहतर वातावरण और व्यवस्था मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही। जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को मिल रहा है। जनता भी भाजपा सरकार के काम-काज से खुश हैं। सरकार के कार्य से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ता जा रहा है। मुख्य अतिथि डॉ.एमके पटेल ने केंद्र सरकार की एक-एक उपलब्धियां गिनाई। वह चाहे पीएम आवास, शौचालय, उज्जवला योजना, जन-धन योजना हो या फिर कश्मीर का धारा-370 व राममंदिर निर्माण का मामला रहा हो। राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी उन्होंने सराहना की। डॉ.पटेल ने राष्ट्रवाद पर बोलते हुए कहा कि सबसे पहले राष्ट्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र पूरी तरह से सुरक्षित है।

विशिष्ट अतिथि डॉ.वीके दुबे ने भाजपा सरकार के कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कहा कि भाजपा की सरकार जनहित के लिए कार्य कर रही है। सरकार जनता के द्वार जाकर समस्याओं का समाधान कर रहीं। सरकार के कार्य से जनता का विश्वास भाजपा की सरकार के प्रति काफी बढ़ा है।

इस मौके पर डॉ.एके गुप्ता, लालता प्रसाद सोनकर, अजय दुबे, विनीत बरनवाल, डॉ.आशीष कुशवाहा, डॉ.अतुल पांडेय, गिरधारी जायसवाल, डॉ.रुद्र कुमार पटेल, जितेंद्र दुबे, दीपक सिंह, तरुण शुक्ला, विवेक सिंह, आलोक दुबे, राजदेव यादव, भगवती जायसवाल व संजय यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button