चांदी व्यापारी पर चाकू से जानलेवा हमला
Deadly attack on silver trader with knife
जबलपुर:अधारताल थाना अंतर्गत एक चांदी व्यापारी राधेकृष्ण सोनी पर चाकू से जानलेवा हमला हुआ। 29 वर्षीय राधेकृष्ण ने पुलिस को बताया कि वह महाराजपुर व्यापार हेतु गया था, जहां से लौटते समय उसकी सोना-चांदी तोलने की मशीन रास्ते में गिर गई। शाम करीब 4 बजे चिन्टू नामक युवक का कॉल आया, जिसने मशीन मिलने की जानकारी देकर उसे दुर्गा चौक बुलाया। चिन्टू ने पहले लखपति की दुकान के पास मिलने की बात कही, फिर दुर्गा चौक पर बुलाया। जब राधेकृष्ण वहां पहुंचा तो उसने आरोपी को पहचान लिया, जिसे वह दो माह पूर्व रोशनी पासी के घर बिछिया खरीदने के दौरान देख चुका था। उस समय भी युवक की जेब में चाकू था। युवक ने मशीन लौटाई, लेकिन पूर्व की बात को लेकर विवाद में गाली-गलौज कर चाकू से सीना व कंधे पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में जय पासी ने उसे अभिनंदन अस्पताल पहुंचाया, बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। आरोपी की पहचान रोशनी पासी के देवर के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 296, 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट