शराब के पैसे को लेकर युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला
A youth was attacked with a sharp weapon over money for liquor
जबलपुर:गढ़ा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर एक युवक पर तलवार जैसे हथियार से हमला कर दिया गया। पीड़ित अंतरिक्ष सिंगरहा (25), निवासी छुई खदान गढ़ा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पार्लर में काम करता है। 14 मई की रात खेरमाई मंदिर के पास मोहल्ले का राहुल कोरी मिला और शराब पीने के लिए 5 हजार रुपये की मांग करने लगा। मना करने पर राहुल ने गाली-गलौज की और विरोध पर तलवार जैसी वस्तु से उसके कंधे पर वार किया। इसके बाद पीठ पर हमला किया और झूमाझटकी के दौरान अंतरिक्ष की सोने की चैन गिर गई। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी राहुल कोरी के खिलाफ धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 351(2) भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट