एक पेड़ मां के नाम‘‘ अंतर्गत प्रकृति को ओढ़ाएंगे हरियाली की चुनरी

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)

बुरहानपुर जिले के पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के नेतृत्व में 19 जुलाई 2024 शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत ‘‘वन संस्कार‘‘ अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान जिले के सभी भाजपा जनप्रतिनिधियों , प्रकृति प्रेमी , समाजसेवी , विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। सुव्यवस्थित कार्यक्रम हेतु तैयारियां आरंभ कर कार्यविभाजन किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशानुरूप प्रकृति के आंचल को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत बुरहानपुर में वन संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया । साथ ही बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल संचालक पोपट पवार ने अपनी शाला में भी प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत वन संस्कार अंतर्गत सभी शाला के बच्चो और स्टाफ के साथ पौधारोपण कर सभी से इस अभियान में शामिल होने और शाला के पालकों को भी एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया । वृहद रूप से पौधारोपण कर इसकी देखरेख एवं उनके संरक्षण हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कर पूरे जिले को हरियाली के आंचल से सजाना है अभिभावकों भी संदेश दिया । पोपट पवार ने शाला में पालकों से कहा कि अपने साथियों सहित प्रकृति प्रेम को पौधा रोपण से पेड़ बनने तक सेवा कार्य को अंजाम दिया जाना चाहिए ।

Related Articles

Back to top button