चोरों ने नकब काट कर चोरी की घटना को दिया अंजाम

The thieves committed the theft by cutting the door

 

रिपोर्ट: चन्द्रेश यादव

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के बढ़या गांव में आरती जायसवाल पत्नी संजय जायसवाल के घर पर अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने नकब काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरती जायसवाल के घर से लगभग 4 से 5 लाख की चोरी हुई। घर में रखे जेवरात, कैश समेत अन्य कई सामानों की चोरी की गई। मीडिया से बातचीत करते हुए आरती जायसवाल ने बताया कि बीती रात खाना खाकर वह सो गई। सुबह जब उठी तो देखा कि पीछे से नकब काट कर उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद यह सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। पीड़ित परिजनों ने इस मामले की सूचना स्थानीय ग्राम प्रधान महावीर को दी। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और मामले से थानाध्यक्ष अतरौलिया को अवगत कराया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button