Azamgarh news:कारगिल शहीद के सम्मान में लगेगा कल मेला
अंजानशहिद बाजार में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की शहादत दिवस पर लगता है हर साल मेला
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले शहीदों की यही बाकी निशा होगा किसी शायर ने क्या खूब यह पंक्तियां लिखी हैं देश पर मर मिटने वालों की शहादत पर पूरे देश के लोग जहां सम्मान करते हैं वही शहादत देने वाले शहीदों के प्रति लोग सम्मान व्यक्त करने के लिए उसके मेले का आयोजन करते हैं l सन 1999 के कारगिल युद्ध में आजमगढ़ जनपद के तीन लालों ने अपना बलिदान देकर देश की रक्षा किया और अमर हो गए इसी क्रम में सगड़ी तहसील के रहने वाले रामसमुझ यादव 30 अगस्त 1999 को शहीद हो गए और उनकी शहादत की याद में अंजान शहीद बाजार में एक पार्क का निर्माण किया गया है जिस में प्रतिवर्ष मेला लगता है और पूरे पूर्वांचल के लोगों का हुजूम उमर पड़ता है l अमर शहीद रामसमुझ यादव के भाई प्रमोद यादव का कहना है कि इस मेले में पूर्वांचल के जितने भी सैनिक भाई-बहन हैं उन लोगों का सम्मान किया जाता है उसी क्रम में यह मेला कल 30 अगस्त को लगेगा जिस के मुख्य अतिथि जीवित द्वितीय परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार सिंह वह कारगिल हीरो दीपचंद नायक जी रहेंगे और पूर्वांचल के सैनिक साथियों का सम्मान करेंगे इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है l इस मेले में पूरे क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है और अपने हीरो रामसमुझ यादव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है तो वही सैनिक परिवारों का सम्मान किया जाता है l