आजमगढ़:अन्नपूर्णा भवन निर्माण को लेकर भाजपाई आमने सामने

Azamgarh news:BJP to face Annapurna Bhawan construction

माहुल(आजमगढ़)पवई विकास खंड के ग्राम पंचायत गुमकोठी में अन्नपूर्णा भवन निर्माण शुरू होते ही यहां के भाजपा नेताओं और प्रधान के बीच तनातनी शुरू हो गई है।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।एक तरफ जहां यहां के प्रधान इस अन्नपूर्णा भवन को माहुल पवई मार्ग पर इमामगढ़ गांव में बनवाना चाह रहे वही यहां के कोटेदार के साथ भाजपा नेता इसके विरोध में आ गए है।इस तनातनी को देखते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार फूलपुर अनुराग यादव ने रविवार को प्रस्तावित जमीन स्थल का निरीक्षण किया।गुमकोठी ग्राम सभा के राजस्व गांव इमामगढ़ में गाटा संख्या 168 ग्रामसभा की भूमि है। छः माह पूर्व प्रधान दिनेश यादव द्वारा इस भूमि के कुछ हिस्से पर सरकार द्वारा प्रदत्त अन्नपूर्णा भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया।ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव होने के बाद इसकी पत्रावली को खंड विकास अधिकारी पवई के माध्यम से जमीन के नामांतरण के लिए उपजिलाधिकारी फूलपुर को प्रेषित किया गया।नामांतरण की प्रकिया पूर्ण होने के पहले ही शुक्रवार को प्रधान दिनेश यादव द्वारा प्रस्तावित भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया।जिसे देखते ही कोटेदार फूलचंद पांडेय और ग्रामवासियों के साथ ही साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय सहित तमाम भाजपाइयों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और निर्माण कार्य को पुलिस द्वारा रोकवा दिया गया।भाजपाइयों का कहना है कि प्रधान द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अन्नपूर्णा भवन को आबादी से दूर निर्जन और असुरक्षित स्थान पर बनवाया जा रहा।जब कि ग्राम गुमकोठी में आबादी के बीच में तमाम सरकारी जमीन खाली पड़ी है और वहां तक सड़क भी जाती है।प्रधान और भाजपाइयों की तनातनी को देखते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार फूलपुर अनुराग यादव चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ रविवार को इमामगढ़ पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर वस्तुस्थित जाना।इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार का कहना है कि नायब तहसीलदार को जांच के लिए भेजा गया था पर जांच सही से नहीं हो सकीं ।जल्दी ही राजस्व टीम अन्नपूर्णा भवन के लिए ग्रामसभा द्वारा प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण और जांच करेगी।किसी भी दशा में सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा।

भाजपाइयों ने ट्रक ले जाकर किया रास्ते का निरीक्षण।

माहुल (आजमगढ़)भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाध्यक्ष विनोद राजभर के निर्देश पर रविवार को जिलामंत्री दिलीप सिंह बघेल मंडल अध्यक्ष माहुल विमलेश पांडेय के साथ ही साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अमित गौतम बूथ अध्यक्ष हरिओम पांडेय ने गुमकोठी गांव में प्राथमिक विद्यालय के बगल स्थित ग्रामसभा की खाली भूमि तक ट्रक ले जाकर रास्ते का निरीक्षण किया।जबकि प्रधान यह कह रहे थे कि उक्त भूमि तक कोई भी बड़ा चारपहिया वाहन नहीं जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button