ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तिरंगा यात्रा में, भाजपा के दिग्गज नेता और मंत्री कार्यकर्ता। सेना ने रचा सफलता का इतिहास – शशांक मणि
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया : सोमवार, आपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने देशभक्ति, जोश और एकजुटता से भरी विशाल तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया । यह यात्रा शहीद रामचंद्र विद्यार्थी पार्क से शुरू होकर कचहरी चौराहा होते हुए सैनिक स्मारक पहुंची, जहां हजारों की संख्या में नागरिक राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर एकत्र हुए। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति की तरंगों से गूंज उठा। लोगों ने भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में जोरदार नारे लगाकर सैनिकों का उत्साहवर्धन किया । सैनिक स्मारक पर जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया । स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा संगठनों, महिलाओं और सामाजिक समूहों की सक्रिय भागीदारी ने इस यात्रा को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया। इस दौरान पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।
केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि इस आयोजन ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांस्कृतिक मेल-जोल का संदेश पूरे शहर में फैलाया। खासकर युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूती मिली तथा देश की सेना के शौर्य का सम्मान हर व्यक्ति के हृदय में स्थापित हुआ । यह आयोजन इस बात का प्रतीक बनकर सामने आया कि राष्ट्र की प्रगति और सुरक्षा में हर नागरिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कहा कि हमे अपनी सेना पर गर्व है जिसने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनके कुकर्मों की कठोर सजा दी है । उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है । यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है । सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अदभुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए भारतीय सेना की वीरता का इतिहास रचा दिया । कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सेना के असीम शौर्य ने आतंकवाद पर करारा प्रहार किया जिससे पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद की जड़ों को अंदर से उखाड़ दिया है । राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि ये नया भारत है जो पहले छेड़ता नहीं और जो छेड़ता है उसे छोड़ता नहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा में शामिल हर वर्ग और संप्रदाय के लोगों ने पाकिस्तान को ये कड़ा संदेश दिया है कि भारत एकता और अखंडता और भाईचारे का प्रतीक है जिसे कोई भी तोड़ नहीं सकता जो भी ऐसी हिमाकत करने का दुस्साहस करेगा उसे मिट्टी में मिलाने का कार्य हमारी सेना बखूबी जानती है । इस दौरान यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, रविंद्र कुशवाहा, सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी, दीपक मिश्रा शाका, सुरेंद्र चौरसिया, सभाकुंवर कुशवाहा, गिरीशचंद तिवारी, सरिता पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडे शाही, विजय कुमार दुबे, अंतर्यामी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, राजेश कुमार मिश्रा, अजय शाही, गंगा सिंह कुशवाहा, डा हेमंत मिश्रा, श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, महेश मणि, सचिंद्र शाही दीपू, प्रभाकर तिवारी, प्रमोद शाही, आनंद प्रकाश शाही, राजू मणि, दिवाकर मिश्रा, पवन कुमार मिश्रा, प्रवीण प्रताप मल्ल, काशीपति शुक्ला, संजय तिवारी, रामाशीष प्रसाद, अरविंद पांडे बबुना, राजन सोनकर, अर्चना पांडे, भारती शर्मा, निर्मला गौतम, गोविंद चौरसिया, शैलेन्द्र सिंह आजाद, बजरंगी मणि, दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, रमेश वर्मा, आदित्य सिंह, अरविंद चौहान, यशवंत शाही, अभिषेक मिश्रा, राहुल कुमार, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।