बी पी एस सी टीआर ई बिहार में हुआ चयन।

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बगहा निवासी शिवानी मिश्रा का बिहार में बी पी एस सी टी आर ई, मैं चैन होने पर गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी , छा गई है शिवांगी मिश्रा की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव से प्रारंभ होकर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दयानंद इंटर कॉलेज पनिका बाजार एवं स्नातक काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुआ है । इस समय शिवांगी मिश्रा स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण कर रही है इनके चयन होने पर शिवांगी के बाबा जगदीश मिश्रा, पिता सुशील मिश्रा ,माता श्रीमती कुसुम मिश्रा, डॉ आशुतोष उपाध्याय पूर्व विधायक भाटपार रानी, राम मनोहर मिश्र पूर्व आईएएस, डॉ नागेंद्र त्रिवेदी, अनिल मिश्रा, अभिषेक मिश्रा वरिष्ठ भू वैज्ञानिक, सौम्या मिश्रा, डॉक्टर वीरेंद्र कुशवाहा, पूर्व ग्राम प्रधान बनारसी मिश्रा, मृत्युंजय कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने शिवांगी को हार्दिक बधाई दी शिवांगी ने कहा कि मेरा माता-पिता के आशीर्वाद और गुरु की कृपा से हुआ है आगे भी निरंतर अध्ययन जारी रहेगा शिवांगी मिश्रा ने सबके प्रति विनम्रता से धन्यवाद नज्ञापि किया है।

Related Articles

Back to top button