Azamgarh news:अस्पताल जाने का मार्ग गढ्ढा युक्त मरीज परेशान
Azamgarh news:Potholes on the way to hospital cause problems for patients
लालगंज ( आजमगढ ) स्थानीय विकास खण्ड लालगंज क्षेत्र के नन्दा पुर ग्राम सभा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव का मार्ग पिछले कई वर्षों से गड्ढा युक्त हो गया है । जिससे अस्पताल आने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों को समस्या हो रही है, कच्चे मार्ग पर बड़े गड्ढे होने से बरसात का पानी भर गया है । जिससे अस्पताल जाने वाले साइकिल सवार, पैदल, मोटरसाइकिल सवार मरीज कर्मचारी आए दिन गिर कर घायल हो जा रहे हैं, अस्पताल आए मरीज के परिजन अमर बहादुर सोनकर, सुनील कुमार, अन्य मरीजों ने बताया मार्ग कई वर्षों से खराब है जिससे अस्पताल आने में समस्या पैदा हो रही है वही इस मामले में सीएचसी अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी समस्या हो रही है । मार्ग बनवाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया हूं लेकिन अभी मार्ग नहीं बन पाया जिससे मरीजों कर्मचारियों को आने जाने में समस्या हो रही है ।