आजमगढ़:पशु अस्पताल से चोरी गये सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार व दो बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
आजमगढ़:सरायमीर पुलिस ने पशु अस्पताल में चोरी किए गए सामान के साथ तीन चोर व दो बाल आपचारि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 16.01.2024 को शाम लगभग 4.30 से 5 बजे के बीच में पशु अस्पताल मिर्जापुर के खिड़की का जंगला निकालकर सामानो की चोरी की गई तथा सरहंगई व मनबढई में चोरी करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया। जिसमें चोरी करने वालो का वीडियो व चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है, इस सम्बन्ध में आवेदक साजिद उमर खान पुत्र जलील खान वर्तमान पता प0प्र0अ0 ब्लाक मिर्जापुर आजमगढ़ मूल पता ग्राम गुलामी का पुरा थाना कोतवाली सदर जनपद आजमगढ़ के प्राप्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक- 17.01.2024 को मु0अ0सं0 24/2024 धारा 380 भादवि थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था ।बुधवार को उ0नि0 अशोक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 02 बाल अपचारी व मो0 आरिफ 19 वर्ष पुत्र रहमत अली ग्राम हुसैनाबाद थाना निजामाबाद, उमाकान्त यादव 22 वर्ष पुत्र धर्मदेव यादव ग्राम डण्डवा मुस्तफाबाद थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ पोखरे के किनारे से पुलिस हिरासत में लिया गया।पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 16.01.24 को शाम के वक्त हम लोगो ने पशु अस्पताल मिर्जापुर ग्राम सिकहुला में अस्पताल की खिड़की का जंगला का राड निकालकर हम लोगो ने कुछ सामान का चोरी किया था आज हम लोग व्यापारी को बेचने के लिए बुलाये थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया तथा मौके पर जूट की बोरी के बारे में पूछने पर बताये कि साहब इसी बोरी में चोरी का सामान हम लोगो ने रखा है जिसको खोलकर देखा गया कि 05 छोटा लोहे का पाइप व 01 बड़ा लोहे का पाइप व 01 लोहे का स्टोप व 02 लोहे का प्लेट बरामद हुआ तथा व्यापारी ने अपना नाम धीरज गुप्ता 28 वर्ष उर्फ गोलू पुत्र छोटेलाल ग्राम लाहीडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बताया तथा मु0अ0सं0 024/2024 धारा 380 भादवि थाना सरायमीर आजमगढ़ में धारा 411/413/414/34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा दिनांक 18.01.2024 को मु0अ0सं0- 26/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बनाम उमाकान्त यादव पुत्र धर्मदेव यादव सा0 डण्डवा मुस्तफाबाद थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष के पंजीकृत किया गया । उपरोक्त सभी बाल अपचारी व अभियुक्तगणो को बुधवार को सिकहुला पोखरे के पास से पुलिस हिरासत लिया गया तथा चालान मा0 न्यायालय किया गया ।