आपरेशन सिंदूर के तहत मऊ रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड ने सैनिकों के सम्मान में निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा
Under Operation Sindoor, North Eastern Railway India Scouts and Guides took out Tricolor Yatra in honor of soldiers at Mau Railway Station.

संवाददाता।
घोसी/मऊ। मऊ रेलवे स्टेशन के प्रांगण मे पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ- वाराणसी के तत्वावधान में सदस्यों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदसैनिकों , पहलगाम के शहीदों को श्रधांजलि अर्पित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर एवं जिला आयुक्तस्काउट एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर सी एवं डव्लू अनुभव पाठक एवं मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह के निर्देशन तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट व गाइड के मार्गदर्शन में सोमवार को ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता एवं भारतीय वीर सैनिकों के सम्मान में शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन subaht मऊ स्काउट कार्यालय से प्रारंभ होते हुए व प्लैटफॉर्म संख्या दो से प्लैटफॉर्म संख्या एक तक होते हुए रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर पहुँच कर वापस स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर पुष्कर कुमार एवं गुल्लू राम तथा रोवर लीडर विनोद कुशवाहा ने किया। शौर्य तिरंगा यात्रा में सीटीआई आरपी यादव,स्टेशनअधीक्षक सचिनपटेल, मण्डलवाणिज्यनिरीक्षक अखिलेशसिंह, सीएचआई डीएनगुप्ता, एसएसई कार्य संजीत, किस्मतआलम आदि के साथ मऊ स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर,रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, टिकट निरीक्षक तथा अन्य विभागों के कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर बढ़-चढ़ के भाग लिया।



