नपा बोर्ड की बैठक में लाए गए प्रस्ताव को मिली मंजूरी 

जमुंद के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने लगाया विकास कार्य में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक सोमवार को परिषद के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर ने की। बैठक में दिए गए चार बिंदुओं पर विचार किया गया। जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। हालांकि जमुंद के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने विकास कार्यों में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। जबकि सभासद एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी व अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने इस पर स्पष्टीकरण दिया।

इस अवसर पर बैठक के एजेंडा नगर के समस्त वार्डों में निर्माण कार्य कराए जाने पर विचार, नगर के प्रकाश मार्ग व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विचार, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विचार व पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विचार को पढ़कर सभी सदस्यों को सुनाया गया। जिसको सभी सदस्य ने सर्वसम्मति से पास किया। जमुंद वार्ड के सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कहा कि किसी वार्ड में एक से डेढ़ करोड़ का काम हो रहा है। लेकिन वही कुछ वार्ड में सिर्फ 8-10 लाख रुपए विकास कार्य के लिए दिए जा रहे हैं। उस पर जलालपुर दक्षिणी के सभासद हसीब खां व बाजार सरदार खां के सभासद प्रदीप यादव ने कहा कि नगर के अंदर जो बड़े हुए क्षेत्र है। वहां पर विकास कराएं जाने की ज्यादा आवश्यकता है। उसी पर कार्य हो रहा है। मर्यादपट्टी पश्चिमी के सभासद अरविंद मौर्य ने आपसी तालमेल बैठाकर कार्य कराए जाने की मांग की। पीरखांपुर के सभासद डॉ.अतहर अंसारी ने कहा कि हमारे वार्ड में भी बहुत कम काम हुआ है। लेकिन जहां पर काम की ज्यादा आवश्यकता है। उस पर काम किया जा रहा। जो भी काम हो रहा है। वह सभी सभासदों के आपसी तालमेल के साथ ही कराया जा रहा। मर्यादपट्टी पूर्वी के सभासद अजय दुबे ने ईओ से विकास कार्य के लिए तैयार कराए जाने वाले कार्य योजना पर स्पष्टीकरण मांगा। ईओ द्वारा उनके सवालों का उत्तर दिया गया। कुछ महिला सभासदों ने अपनी वार्ड की समस्याओं को रखा तो उसके समाधान का आश्वासन दिया गया।

इस मौके पर गिरधारी जायसवाल, इसरार अहमद, अशरफ अली, सुफियान अंसारी, अबरार अहमद, रमेश सरोज, संजय यादव, लोलारक, चंद्रेश यादव, शबाना खानम, नाजिश सेराज, अनस अंसारी, शीला बिंद, पूनम देवी, विजया देवी, गीता देवी, निशा देवी, बेबी आदि सहित सभी सभासद के अतिरिक्त नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button