Azamgarh :एसपी ट्रैफिक ने एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित किया कार्याशाला
एसपी ट्रैफिक ने एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित किया कार्याशाला
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 29.04.2025 को समय 12.30 बजे जनपद आजमगढ़ पुलिस लाईन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद आजमगढ़ विवेक त्रिपाठी द्वारा ड्रग डिस्पोजल में धारा-52ए की कार्यवाही, व मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों की 03 पीडीएफ फाइल क्रमशः पीडीएफ 1-अनिवार्य दिशा- निर्देश, पीडीएफ-2 निर्देशिका चेकलिस्ट पीडीएफ, 3-पुलिस अधिकारियों के भिन्न अन्य राजपत्रित अधिकारियों की सूची एवं उनके मो0नं0 पीडीएफ फाइल में उपलब्ध कराकर आवष्यक कार्यवाही हेतु अपने विवेचकों तथा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियों को उनके मोबाइल फोन में रेडी रैकनर(गणक) के रूप में रखने हेतु आदेशित किया गया जिसकी पुलिस उपाधीक्षक/प्रशासनिक मजिस्ट्रेट से उपर पंक्ति के सभी अधिकारी, जांच/विवेचनाधिकारी की आकास्मिक जांच कर सकते है। स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985(एनडीपीएस एक्ट 1985) के अन्तर्गत की जाने वाली बरामदगी/गिरफ्तारी/विवेचना में गुणात्मक सुधार लाये जाने हेतु एनडीपीएस एक्ट 1985 के अधिनियम के आज्ञापक प्राविधानों के अन्तर्गत दिशा-निर्देश व से सम्बन्धित प्राप्त निर्देशों के सम्बन्ध में अनुपालन कराये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।