अब किसी को सांप काटे या चिता मस्जिद के सामने नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर की गीत बजाकर सत्येंद्र राय ने मुसलमानों के दिलों को जीता

Now whether someone is bitten by a snake or a funeral pyre is placed in front of the mosque, Satyendra Rai won the hearts of Muslims by playing the song Takbir Allahu Akbar

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाले सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालकर जहां सैनिकों का सम्मान बढ़ाया वही बिलरियागंज खास बाजार में स्थित मस्जिद के सामने नारे तकबीर अल्लाहू अकबर की गीत बजाकर मुसलमानों के दिलों को जीत लिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि उस मस्जिद के सामने नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के गीत बजे इस गीत ने मुसलमानों को खूब आनंदित किया और उनके दिलों के अंदर छा गई जिससे मुसलमानो ने सत्येंद्र राय की खूब सराहना की। इस गीत की चलते बिलरियागंज की सर जमीन पर सत्येंद्र राय चर्चा के विषय बने हुए हैँ जो मुस्लिम समाज के बूढ़े बच्चे नौजवानों और महिलाओं की जुबान पर छाए हुए हैँ।इस् जुलुस मे बंटी राय,गणेश राय,प्रकाश राय, प्रवीण धुक्ला, रुद्र प्रकाश राय उर्फ़ पिंटू राय मंडल अध्यछ,छोटू राय,सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव मंडल अध्यछ,अमरजीत अशोक राय करुणा कांत राय, रामनयन राय, चंद्रपाल सिह साहित आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button