फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वनवासियों को फत्तूपुर दरगाह से उजाड़ने का लगाया आरोप

रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने नगर के वार्ड संख्या 9 के फत्तूपुर दरगाह मोहल्ले में विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि राजा का तालाब पर बसे वनवासी परिवारों को उजाड़कर तहसील भदोही उस जमीन को पूंजीपतियों को देना चाहती हैं।
इस दौरान पार्टी के जिला महासचिव रामजीत यादव ने कहा कि राजा का तालाब के पास लगभग 50 वर्षों से वनवासी समाज के लगभग दर्जनों परिवार के लोग बसे हुए हैं। उक्त जमीन को हल्का लेखपाल और कानून गो पूंजीपतियों को देना चाहते हैं। उनके द्वारा उक्त भूमि पर सीमेंट का पिलर लगाकर कंटीले तार से घेर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर उक्त भूमि से वनवासी परिवारों को उजाड़कर दिया गया तो फिर वह कहां जाएंगे। उनके सामने तो रहने की समस्या पैदा हो जाएगी। हालांकि वहां पर उनको सरकारी आवास मिला है। सोलर लाइट और हैंडपंप भी लगा हुआ है।
इस मौके पर सुशील श्रीवास्तव, शोभा वनवासी, रामगेना देवी, रामजीत वनवासी, लक्ष्मण, नंदू, श्यामजी, राजकुमारी देवी, रेनू देवी, शीला देवी, व किरन वनवासी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।



