निर्माणाधीन कार्यों में संबंधित अधिकारी लाएं प्रगति: डीएम
सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की हुई मासिक समीक्षा बैठक
भदोही। सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की मंगलवार को मासिक समीक्षा सहित निर्माण कार्यों, त्वरित विकास योजना क्रिटिकल गैप्स योजना वित्तीय वर्ष 2025-26, मुख्यमंत्री अनुश्रवण प्रणाली के अंतर्गत रुपए एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, पूर्वांचल विकास निधि भदोही की प्रगति, की भी समीक्षा बैठक डीएम शैलेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
इस दौरान डीएम ने विकास कार्याें के अप्रैल माह की सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में पूरे प्रदेश में जनपद भदोही 8.53 प्रतिशत व जनपद का रैंक 32 आने पर कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम सभी मिलकर और भी कर्तव्यनिष्ठा व लगन के साथ विकास कार्याे को सम्पादित करें। जिससे पूरे प्रदेश में जनपद भदोही प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। यह उपलब्धि जनपद भदोही के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह दर्शाता है कि जनपद के विकास कार्याें में तेजी आई है। उन्होंने नेडा विभाग की समीक्षा के दौरान सोलर प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष बेहद खराब होने पर नेडा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। दुग्ध विकास की समीक्षा के दौरान दुग्ध विकास अधिकारी के अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ-साथ पत्र भी भेजने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।फैमिली आईडी समीक्षा के दौरान विकासखंड औराई व अभोली की प्रगति बेहद खराब होने पर संबंधित बीडीओ को कड़ी हिदायद दी। पर्यटन विभाग निर्माणाधीन कार्यों में प्रगति करते हुए अगले माह में एक श्रेणी में आने का निर्देश डीएम ने दिए। डीएम ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा कर उनके द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे न रहे। अपने कार्य और अपने दायित्व को ईमानदारी के साथ करते रहें और आम आदमी तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। सीएमओ को स्वास्थ्य सेवाओं और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सीडी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डीआईओएस अंशुमान, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।