बड़ागांव घोसी विद्युत33/11 उपकेंद्र पर लगेगा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर, बुधवार सुबह 9 बजे से विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

 

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। विद्युत विभाग द्वारा बड़ागांव घोसी स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर अब 5 एमबीए की जगह 10 एमबीए उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इस कार्य के चलते बुधवार 21 मई 2025 को प्रातः 9.0 बजे से विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। इस बाबत अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर की क्षमता को दो गुना किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को आने वाले समय में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती खपत को देखते हुए यह कार्य अत्यंत आवश्यक हो गया था।

उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसफार्मर के अदल-बदल का कार्य बुधवार दिनाँक 21.05.2025 को प्रातः 9.0 बजे प्रारंभ किया जाएगा जिसके कार्य पुर्ण होने तक दिनाँक 22.05.2025 को प्रातः तक ही विद्युत आपूर्ति तत्काल बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील कि है उपरोक्त कार्य में विभाग को सहयोग करें। अवर अभियंता संजय सरोज ने कहा कि विभागीय टीम पूरी सतर्कता और तकनीकी मानकों के अनुरूप यह कार्य संपन्न कराएगी। ट्रांसफार्मर बदलने के बाद विद्युत आपूर्ति में स्थिरता आएगी जिससे आए दिन की फॉल्ट की समस्याएं भी काफी हद तक कम हो जाएंगी। बिजली विभाग ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह बुधवार को प्रातः 9.0 बजे से पूर्व अपने जरूरी कार्य कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button