पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में घोसी में निकाली गई लम्बी तिरंगा यात्रा, लोगों ने भारतीय सेना के शौर्य को किया सलाम

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। घोसी विधानसभा भाजपा द्वारा मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध और भारतीय सेना के सम्मान में शाम 5 बजे तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के मझवारा मोड़ से मधुबन मोड़ तक आयोजित की गई जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ व्यापारी, संभ्रांत नागरिक और आम लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूर्व विधायक विजय राजभर के नेतृत्व में लोगों ने देशभक्ति नारे लगाए और हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को नमन किया।

क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने कहा की भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने जो कहा वह कर दिखाया। भारत की सेना ने अपने पराक्रम एवं तालमेल से पाकिस्तान में घुस कर उसके द्वारा पालित आतंकवादियों के ठिकानो को नेश्ताबनुद करने के साथ पाक द्वारा आक्रमण का कररारा जबाब देने के साथ उसको घुटना टेकने पर मजबूर कर दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने विश्व मंच पर भारतीय सेना की ताकत और रणनीति को सिद्ध कर दिया है। पहलगाम जैसे आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में हमारी सेना पूरी तरह सक्षम है। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, नगर पंचायत चेयरमैन मुन्ना गुप्ता, नागेंद्र मद्धेशिया, प्रितुलता पांडे, गिरीश नारायण राय, आनंद चौधरी,अतुल शर्मा, नागेंद्र सिंह, उद्देश्य पांडेय, अनिल मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button