अनियंत्रित होकर ट्रेलर पेड़ से टकराया चालक हुआ घायल।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
एक व्यक्ति बिहार से ट्रेलर लेकर भदोही अपने घर जा रहा था अभी वह रामजनकी मार्ग पैना गाँव के पास पहुँचा था,की ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए सीएचसी पहुँचाया जहाँ पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
भदोही थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी विकास सरोज 22,पुत्र मनेजर सरोज मंगलवार की सुबह ट्रेलर लेकर बिहार की तरफ से अपने घर भदोही जा रहा था, अभी वह रामजनकी मार्ग स्थित पैना गाँव के समीप पहुँचा था कि अनियंत्रित होकर ट्रेलर पेड़ से टकरा गई। जिससे वह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।