बाइक सवार ने मारी ठोकर व्यक्ति हुआ बुरी तरह घायल।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के पुराना
बरहज के रहने वाले एक व्यक्ति बाईपास के तरफ जा रहे थे अभी वह बालूछापर गांव के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे बाइक में टक्कर हो गया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी पहुंचाया पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुराना बरहज निवासी शुभम पांडे 17 पुत्र संजय पांडे सोमवार की रात किसी काम से लवरछी बाईपास के तरफ जा रहे थे , अभी वह बालुछापर गांव के पास ही पहुंचे थे कि देईडिहा की तरफ से आ रहे उपेंद्र कुमार 28 पुत्र सरोज प्रसाद की गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गया जिसमें दोनों लोग घायल होकर जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में एंबुलेंस की सहायता सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।



