जन समस्याओं को लेकर भाकपा ने कार्यकर्ताओं संग बनाई रणनीति
अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग पर के बनाने का तीन महीने का समय जुन में पूरा
रिपोर्ट सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग के नेतृत्व में अरूशा व अहरौला में जन चौपाल के माध्यम से आगामी आंदोलनों को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग ने कहा कि भाजपा सरकार में मंहगाई असमान छू रही है। खाद-बीज व नहरों में पानी समय से किसानों को उपलब्ध कराई जाय किसानों का किसान ऋण माफ किया जाय। ब्लाक व थानों में भ्रष्टाचार व्याप्त है अपराध पर अंकुश नहीं है थानों पर सुविधा शुल्क के दम पर फैसले हो रहे हैं, सीएचसी अहरौला में जांच की कोई व्यवस्था नहीं है स्कूलों में एनसीईआरटी की अलग-अलग किताबें अभिभावकों को महंगे दामों पर निजी स्कूलों द्वारा बेचा जा रहा है। अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने बीते मार्च माह में चक्का जाम किया था मौके पर पहुंचे लोकनिर्माण विभाग के एई ने तीन महीने में सड़क को बनाने को लिखित आश्वासन दिया था जून में तीन माह पूरा हो रहा है इन सभी सवालों को लेकर किसान सभा बड़ा आंदोलन अहरौला ब्लाक स्तर पर करगी जिसको लेकर रणनीति तैयार कि जा रही है। मौके पर दिनेश पांडेय,राम केवल, दयाराम, अब्दुल रऊफ, रामनारायन सिंह,राजेश, बलिहारी,पारस, राजेन्द्र,विशुन आदि लोग मौजूद रहे।