एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को प्रदान किया नगद रिवॉर्ड
युवक की जान बचाने के लिए उनको किया गया सम्मानित
भदोही। आकस्मिक सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा नगद रिवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने पूर्ण लगन व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया।
शुक्रवार की सायं डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली भदोही चौकी मोढ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनीपुर अठगवां निवासी पारसनाथ गौतम (सूचनाकर्ता) का पुत्र सुनील गौतम (18 वर्ष) अपने घर में अंदर से कमरा बंद करके फांसी के फंदे पर लटक गया है। सूचना पर पीआरवी-5526 पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मी आरक्षी आलोक कुमार, आरक्षी अरविंद कुमार व होमगार्ड चालक महेंद्र नाथ यादव
द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा। पुलिसकर्मियों द्वारा एंबुलेंस की मदद से युवक को तत्काल इलाज के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में एडमिट कराकर उसकी जान बचाई गई। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक पूर्णतः स्वस्थ है। युवक के परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए तत्परतापूर्वक कार्रवाई व बहादुरी की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई।