आजमगढ़:मुकदमा उठाने की धमकी देनेवाले पांच अभियुक्तों पर मुकदमा हुआ दर्ज, जाँच मे जुटी पुलिस
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मोहिनुउद्दीनपुर गांव निवासी अली अजहर खान पुत्र स्वर्गीय हसनैन ने बिलरियागंज थाने में 5 के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया । कि मेरे ही गांव का हिस्ट्री शीटर और अपराधी लोग मिलकर गांव क्षेत्र में अपराध का कार्य करते हैं ।पूर्व में मेरे द्वारा 2020 में थाना बिलरियागंज में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मुकदमे में सुलह समझौता तथा मुकदमा उठाने हेतु गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना अध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है ।आगे की कार्रवाई की जा रही है।