गंगा ग्रामों में किसानो को जैविक खेती हेतु किया जाय प्रेरित-डीएफओ
जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण, गंगा समिति की बैठक एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न जनपद में उत्पन्न हो रहे प्लास्टिक अपशिष्टों को रिसायकल एवं प्रबन्धन (सड़क निर्माण, ऊर्जा निर्माण इत्यादि में) पर बल-एडीएम न्यायिक

रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण, गंगा समिति की बैठक को अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में नोडल अधिकारी प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रतिमाह जीवित पौधों की सूचना अपडेट किया जाना है। वृक्षारोपण अभियान 2024 के अंतर्गत रोपित किए गए पौधों का अंतर्विभागीय सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करना है। जियो टैगिंग की विभागवार प्रगति सूचना प्रस्तुत है। रोपित किए गए पौधों के रखरखाव एवं अन्य बिंदुओं पर बल दिया गया।
जिला पर्यावरण समिति के अंतर्गत जनपद में उत्पन्न हो रहे गीला कचरा के उपचार हेतु उपलब्ध वेट कंपोस्टिंग पिट की कार्यात्मक स्थिति की समीक्षा की गई। जनपद में उत्पन्न हो रहे प्लास्टिक अपशिष्टों को रिसायकल एवं प्रबन्धन (सड़क निर्माण, ऊर्जा निर्माण इत्यादि में) हेतु की जा रही कार्यवाही की गयी। समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट ट्रांसफर स्टेशन, डम्पिंग साईट छमता एवं कार्यात्मक स्थिति की अद्यतन रिपोर्ट पर बल दिया गया। जनपद में उत्पन्न हो रहे कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिमालिशन वेस्ट के उचित निस्तारण एवं प्रबन्धन हेतु की जा रही कार्यवाही की गयी। जनपद में संचालित समस्त डाईंग प्लान्ट से निसृत हो रहें तरल अपशिष्ट की गुणवत्ता की जांच की जाय साथ ही गुणवत्ता मानक अनुरूप न होने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायें।

 
 
 
 


