आजमगढ़:जब रिश्वत की लक्ष्मी सर पर हुयीं सवार तब एंटी करेप्शन के हाथों एसडीएम के पेशकार दस हजार की रिश्वत के साथ हुए गिरफ्तार

Azamgarh: When the money of bribe was on Lakshmi's head, then the SDM's peon was arrested by the anti-corruption department with a bribe of ten thousand rupees

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़। जनपद के बूढनपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के पेशकार राजवंश उर्फ चंदन बाबू को ₹10,000 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कप्तानगंज थाने के अंतर्गत की गई, जहां मामले की जांच और कार्यवाही जारी है।

जानकारी के अनुसार, चंदन बाबू ने पीड़ित से किसी कार्य के एवज में ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर चंदन बाबू को ₹10,000 की घूस लेते मौके पर दबोच लिया। इस मामले में तहसीलदार और उनके स्टेनो राजबहादुर का नाम भी सामने आया है, जिनके खिलाफ जांच चल रही है।

एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की गई और आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। चंदन बाबू को गिरफ्तार कर कप्तानगंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और विजिलेंस टीम अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस घटना से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है, और कर्मचारियों में खलबली का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button