सुकालीगंज के सालाना मेले में उमड़ा जन सैलाब
सुकालीगंज मेले में सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने हर सुविधाओं से लैस कर मेलार्थियों को कोई कमी महसूस नहीं होने दी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। प्रसिद्ध गाज़ी मियाँ मेले के बाद शहर के जमुन्द अम्बर नीम पर सुकालीगंज का मेला मंगलवार को लगा जहां भारी तायेदाद में महिलायें सौंदर्य प्रसाधन कि दुकानों पर खरीदारी करती हुई नज़र आई। मेले में मिटटी के बर्तन बांसुरी खिलौने व खजला बिस्कुट पकौड़ी के साथ चूड़ी के दुकानों पर काफी संख्या में महिलायें खरीदारी करती हुई नज़र आई तो वहीँ मेले में छोटा झूला भी लगा रहा जिस पर छोटे बच्चों ने झूला झूल कर आनंद लिया। मेले में जगह-जगह पियाउ कि व्यवस्था अलग-अलग संगठनो ने कैम्प लगा कर मेलार्थियों को पानी पिलाने का काम किया। मेले में खाजा और पकौड़ी बिस्कुट कि खरीदारी जम कर लोगो ने किया। मेले में सुरक्षा कि दृष्टि को लेकर प्रशासन पूरी तरह पैनी नज़र बनाये हुए थी तो वहीँ नगर पालिका परिषद भदोही के अध्यक्ष नरगिस अतहर अपने सभासदों के संग मेले का भ्रमण कर जायजा लिया। मेले में पेयजल प्रकाश तथा साफ़ सफाई व्यवस्था नपा द्वारा चाक चौबंद कराई गई थी। मेले में वार्ड के सभासद और सुकालीगंज मेले के सरपरस्त गुलाम हुसैन संजरी ने हर सुविधाओं से लैस कर मेलार्थियों को कोई कमी महसूस नहीं होने दी। वहीं मेला कमेटी के सदस्यों में इमरान अहमद रइसु खान, हसनैन सिद्दीकी, डब्बल, इमामुद्दीन, इमाम, शोनु, टीपू, शाकिब, नसीम अहमद राईन वकील राईन आदि लोगो रहे।