वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत 

जेष्ठ पुत्र ने लगाया कनिष्ठ पुत्र पर हत्या करने का आरोप ।

 

– विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

खुखुंदू देवरिया।

खुखुंदू थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रभावती देवी 75 की शनिवार की सुबह मृत्यु हो गई मृत्यु बरहज थाना क्षेत्र के ब्रह्चारी में हो गई। 6 महीने से तबीयत खराब होने के बाद से वह अपने छोटे बेटे के पास रहती थी छोटा बेटा अपने ससुराल में रह कर लोगों के घरों में दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है ।मृत्यु की खबर सुनकर बड़े बेटे गुड्डू विश्वकर्मा ने अपने भाई मुन्ना विश्वकर्मा पर हत्या करने का आरोप लगाकर बरहज पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मगहरा की रहने वाली प्रभावती काफी दिनों से अपने बड़े बेटे के पास अपने गांव में मगरा रहती थी 6 महीना पहले उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तब बड़ा बेटा ब्रह्चारी गांव के मोड पर ले जाकर छोड़ दिया तभी से वह अपने छोटे बेटे मुन्ना के पास रहने लगीं दवा इलाज के बाद ठीक हो गई। तब से वह‌ ब्रह्चारी में ही अपने छोटे बेटे और बहू के पास रहती थी। शुक्रवार की शाम तबीयत खराब हो गई और उनके पेट में जलन होने लगा 11:00 बजे रात्रि में उनकी तबीयत खराब हो गई शनिवार की सुबह भोर में उनकी मृत्यु हो गई।

मृत्यु की सूचना सुनते ही बड़े बेटे ने बरहज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया।

सूत्र एवं छोटी बहू अनीता का कहना है कि मेरी सासू मां जब तक ठीक थी तब तक जेठ ने एक बार भी उनकी शुधी नहीं ली यही नहीं अपने अधिकार में लेकर जेठ ने सारी संपत्ति अपने नाम कर ली। इसके बाद से हमें रहने के लिए कहीं स्थान नहीं मिला तब मेरे गांव के लोगों ने अपने यहां हमें स्थान दे दिया। तब से अपने पति के साथ अपने गांव ब्रह्चारी रहती हूं। लोगों के यहां मजदूरी करके अपना भरण पोषण करती हूं। दुर्गा पूजा के समय जब मेरी सासू मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तब मेरे जेठ व जेठानी ने अधमरा अवस्था में मेरे गांव के मोड पर छोड़ दिए थे। उसे समय मैं अपने घर में लाकर अपनी सासू का जितना हो सका सेवा की तब से लेकर आज तक मेरे जेठ ने एक बार भी अपनी माता का शु‌‌‌धी नहीं लिया। अंतिम समय में भी वह सिर्फ उनसे पैसे ही मांगते रहे यही नहीं अनीता का कहना है कि सारी संपत्ति अपने नाम करने के बाद अपनी माता को मेरे जेठ वैसे ही छोड़ दिए थे। मेरी माता लोगों के घरों में काम करके अपना भरण पोषण करती थी।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया तहरीर मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button