मारपीट की घटना में युवक की हुई मौतआक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
जनपद के रुद्रपुर कोतवाली के विट्ठलापुर गांव के रहने वाले हरि भजन की 13 जून को कुछ लोगों द्वारा पिटाई कर दी गई थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान शनिवार को देर रात हर भजन में दम तोड़ दिया इसकी सूचना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और रविवार की दोपहर में सो पहुंचने के बाद समरौना चौराहे पर पहले से पहुंचे लोगों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर मार्ग जाम कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही सीओ रुद्रपुर मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और समझा बूझकर मुख्य मार्ग का जाम हटवाया उन्होंने आश्वासन दिया आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे और आवागमन बहाल हो का।