पहली बेमौसम बरसात से नाले का गंदा पानी सड़कों पर वाहन चालक व पदचारियों की मुशीबत बढी़
Dirty water from the first unseasonal rains caused more problems for motorists and pedestrians on the roads.
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका मानसून की तैयारी में पूरी तरह जुटी हुई है। अचानक बेमौसम बरसात से शहरियों की दैनिक रोजमर्रा के कामों में भारी परेशानी का सामना करना पडा़ है। दूसरी तरफ स्कूली बच्चों और शहर से दूर अन्य उपनगरों में काम करने वालों को भी मुशीबत झेलनी पडी़। नालों की सफाई का कार्य पूरा न होने के कारण गटर का का मल मूत्र भरा गंदगी पानी सड़को पर जहां हो गया। जिसको लेकर नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है।पिछले दिनो से हो रही रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ भारी बारसात से भिवंडी मनपा क्षेत्र के अंदर भाजी मार्केट मार्केट, मच्छी मार्केट, गुलजार कोल्ड्रिंक, कल्याण नाका, कमला होटल, म्हांडा कालोनी, ईदगाह रोड, पद्मानगर, काकूबाई चाल, आजमी नगर,श्रीरंग नगर, आदि ईलाको में सड़कों पर गंदा मल युक्त पानी भर जाने बसे मनपा प्रशासन की तैयारी की पोल खोल दी है। सड़को पर गंदा पानी,आजाने के कारण स्वास्थ संबधि समस्या का डर सताने लगा है। इसके अलावां सड़के किचड़ युक्त होने से बुजुर्ग,स्कूली बच्चे, वाहन चालकों ठेले पर व्यापार करनें वाले व्यापारी, पदचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा़ है। नागरिकों नें भिवंडी मनपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि समय से पहले नाले की सफाई ना होना और नाले से निकलने वाला कचरा समय से ना उठाये जाने के कारण सड़को पर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है। मनपा प्रशासन का कहना है कि नाले की सफाई का कार्य कुछ ईलाकों में पूरा हो चुका है। परंतु भारी बेमौसम बरसात से नाले की सफाई में बाधा पडी़ है। नाले सफाई का बचा हुआ कर्य जल्द पूरा किया जायेगा।