आजमगढ़:अवंतिका पुरी धाम पर रामलीला का मंचन शनिवार से, तैयारी पूरी
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:अवंतिका सेवा समिति आवक धाम की तरफ से अवंतिका पुरी में रामलीला का आयोजन किया गया है । जिसके लिए समिति ने तैयारी पूरी कर ली है यह रामलीला प्रत्येक दिन सायन 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक होगा ।18 नवंबर से शुरू होकर के 26 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन समाप्त होगी तथा 27 नवंबर को रावण दहन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी समिति के सदस्य मुखराम गुप्ता ने दिया।